L19 DESK : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने स्थानीय और नियोजन नीति का विरोध कर रहे छात्रों से अपील की है कि वे भाजपाइयों के झांसे में ना पड़ें । राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने नियोजन नीति को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की है। उन्होंने दावा किया है कि किसी भी हालात में गैर झारखंडियों को राज्य में नौकरी नहीं मिलेगी । राज्य सरकार अपने तरीके से चीजों को फिल्टर करने का काम करेगी । 27 मार्च को होनेवाली कैबिनेट की बैठक से कई सारी चीजें साफ हो जाएंगी, जो विसंगतियां है उसे दूर कर ली जाएगी । मौजूदा गठबंधन सरकार में आदिवासियों और मूल वासियों की हक मारी नहीं होगी