L19 DESK : राजधानी रांची के पुनदाग ओपी थाना क्षेत्र में कचरा चुनने वाली एक महिला ने प्रसव पीड़ा के बाद सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म दिया । आसपास के लोगों ने जोहार नगर में कचरा चुनने निकली महिला की दर्द को देखते हुए सड़क किनारे ही सुरक्षित प्रसव कराया। जानकारी के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । प्रसव के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर जच्चा-बच्चा को सदर अस्पताल भेजा । स्थानीय महिलाओं के अनुसार, महिला बिरसा चौक की रहने वाली है।
वह रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुंदाग ओपी क्षेत्र में कचरा चुनने गयी थी । तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगा. इसके बाद महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनकर आसपास की महिलाएं दौड़कर उसके पास पहुंची। प्रसूता ने बताया कि उसे प्रसव पीड़ा हो रहा है । वहां मौजूद महिलाएं प्रसूता को थोड़ी दूर लेकर गयी । तभी दर्द अचानकर बढ़ा गया । फिर महिलाओं ने साड़ी से घेरकर महिला का सड़क किनारे ही सुरक्षित डिलीवरी करायी ।