L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की तरफ से सप्ताह भर सेना के कब्जेवाली जमीन तथा अन्य मामलों में पूछताछ की जायेगी। जमीन घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले की इडी जांच कर रही है। इसी सिलसिले में रांची के अवर निबंधक रहे वैभव मनी त्रिपाठी और कोलकाता निबंधन कार्यालय के त्रिदिप मिश्रा से सोमवार को पूछताछ की जायेगी। इस मामले में जमीन खरीदनेवाले मुख्य आरोपी कारोबारी विष्णु अग्रवाल से आठ मई को पूछताछ की जायगी।
बरियातू रोड स्थित सेना की जमीन सहित चेशायर होम रोड के भूखंड की खरीद-बिक्री के संबंध में उनसे पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा रानी बागान, हेहल अंचल के बजरा मौजा, रातू मौजा, नगड़ी मौजा, कांके मौजा में अनुसूचित जाति, जनजाति की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री पर भी इडी के सवालों का वैभव मणि त्रिपाठी को जबाव देना होगा। सेना की भूमि की बिक्री को लेकर कोलकाता के रजिस्ट्रार त्रिदिप मिश्रा से भी यह पूछा जायेगा कि कैसे फरजी डीड कोलकाता से बन गये।