L19/Dumka : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेठ कोरिया गांव के पास सोमवार की सुबह 6:00 बजे कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार 16 साल के उलीन मरांडी की मौत हो जाती है। इसके बाद हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे के तौर पर दस लाख रुपए की मांग करते हुए दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया।
ग्रामीणों ने मुआवजे का मांग को लेकर सड़क में डटे रहे, पुलिस को भी शव को कब्जे में लेने नहीं दिया। मकरो गांव का किशोर उलीन मरांडी सुबह किसी काम से हेठ कोरैया आया था। वापस जाने के दैरान अमड़ापाड़ा की ओर से कोयला लेकर आ रही हाइवा ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे किशोर का मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर भाग गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया। उनका कहना था कि जब तक कंपनी की ओर से घटना स्थल पर आकर दस लाख रूपया मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक यह जाम नहीं हटेगा।
ग्रामीणों का कहना था कि, कई बार पुलिस हादसे के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन देती है पर बाद में कम राशि दी जाती है। इस कारण कंपनी मालिक को खुद आकर सारा पैसा देना होगा। हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात मानने से साफ इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने कहा है कि बगैर मुआवजा वो शव को पुलिस को सुपुर्द नहीं करेंगे। थाना प्रभारी के घंटों समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने सड़क को जाम लगाए रखा।