L19/DESK : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना लाइट हाउस का रांची स्थित धुर्वा में बीते एक सालों से निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है पर, अब इसके गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है। बताते चले कि रविवार को शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के ऊपरी तल्ले की एक दीवार का बड़ा देर रात गिर गया था, इसकी आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों को लगा कि कोई बड़ा हादसा हो गया है। जब स्थानीय लोग बाहर निकले, तो उन्हें लाइट हाउस प्रोजेक्ट के आसपास धूल का गुबार दिखाई दिया। लोग प्रोजेक्ट स्थल पर जाने के लिए गेट पर पहुंचे तो गार्ड ने उन्हें रोक दिया। सोमवार को भी लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया। बिल्डिंग का जो हिस्सा गिरा था उसे हरे रंग के कपड़े से ढंक दिया गया है। मलबे को क्रेन से हटा कर अलग कर दिया गया है।
इधर इस मामले में लाइट हाउस प्रोजेक्ट से नगर विकास विभाग की एजेंसियां दूरी बनाती दिखीं। स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने स्पष्ट किया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण कारपोरेशन नहीं करा रहा है। इधर, जुडको ने भी कहा कि यह उनका प्रोजेक्ट नहीं है। दरअसल यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का है,प्रधानमंत्री आवास योजना सेल इसकी मॉनिटरिंग करता है।