L19 DESK : आंदोलनकारी छात्र नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ता एक बार फिर धरने पर बैठ गये हैं। संघ के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर देवेंद्र नाथ महतो, बेबी महतो समेत तीन दर्जन से अधिक छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी रिहाई की मांग को लेकर छात्र एक बार फिर उग्र हो गये हैं। छात्रों का कहना है कि एक बार फिर से महाजुटान होगा, जो सीएम आवास की तरफ कूच करेंगे।