L19 Desk: भारतीय रेलवे की ओर से रेलगाड़ियों में रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नियमों में अहम बदलाव किए हैं। रात में लाउड साउंड में गाने सुनने या आवाज करने की अनुमति नहीं है। निर्देश का पालन न करने पर यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सोने के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशान ना हो, इस बाबत नियमों में बदलाव किये गये हैं। ये बदलाव भारतीय रेलवे ने कई शिकायतों के बाद किए गए हैं। शिकायतों के मुताबिक रेलगाड़ी में लोग शोर मचाते हैं और ऊंची आवाज़ में से संगीत सुनते हैं। वहीं, सफर कर रहे ग्रुप एक साथ बैठकर जोर से बोलते व गाने बजाते हैं। 10 बजे के बाद भी लोग लाइट ऑन रखते हैं। इन सब वजहों से अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्या निर्देश जारी किये गये हैं
नई दिशानिर्देश के तहत लोगों का रात भर की यात्रा के दौरान ट्रेन के अंदर किसी तरह के शोर करने पर प्रतिबंध है। इसमें बात करने से लेकर हंसना, गाना और मोबाइल फोन या लैपटॉप पर संगीत सुनना शामिल है। ये प्रतिबंध भारतवर्ष के सभी रेलगाड़ियों पर लागू किये गये हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों को गंभीरता से लिया जायेगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।