L19 DESK : बोर्ड परीक्षा के बीच विद्यार्थी और अभिभावक गुमराह न हों, इसे देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले कई फर्जी यू ट्यूब लिंक को हटवाया। इसे लेकर बोर्ड ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (MAC) के पास के सभी दर्ज कराई है।
बोर्ड परीक्षा के निर्बाध और सुचारू रूप से संचालन के लिए बोर्ड ने इस साल कई तरकीब लगाये। इनमें सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल था। बोर्ड ने इन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई ऐसे फर्जी यू ट्यूब लिंक हटवाकर शिकायत दर्ज करायी, जो गुमराह करने का काम करते हैं।
सीबीएसई ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी अधिनियम के तहत फर्जी सूचना प्रसारित करने में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आग्रह की है। बोर्ड ने सभी से परीक्षाओं के दौरान अफवाहों से बचने की सलाह दी है कि इस प्रकार की किसी गतिविधि का हिस्सा बनकर इसका प्रसार न करें।
ज्ञात हो, दसवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च को ही समाप्त हो गयीं। इस दौरान करीब 21.87 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। उधर, बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड की आखिरी पेपर की तिथि 5 अप्रैल है।