L19 DESK : झारखंड में मॉडर्न जेल मैनुअल बनाने के मामले में गृह सचिव वंदना डाडेल झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकली प्रेजेंट हुई। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंदा सेन की अदालत ने गुरुवार को स्वतः संज्ञान लिये गये मामले में सुनवाई की।सुनवाई के क्रम में गृह सचिव से अदालत ने पूछा कि अब तक जेल मैन्यूअल क्यों नहीं बना पायी सरकार। इस पर विभागीय सचिव ने कहा कि दो माह में झारखंड का नया जेल मैन्यूअल तैयार हो जायेगा। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने खंडपीठ को बताया कि नया जेल मैन्यूअल बनाने की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा। अदालत ने मामले को रिकार्ड पर लेते हुए जेल मैन्यूअल को जल्द लागू करते हुए कोर्ट को जानकरी देने का निर्देश दिया।