L19 DESK : राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) जिसपर न सिर्फ झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीज भी इलाज के लिए आते है। यहां हर रोज हजारों मरीजों अपने इलाज को लेकर यहा आना जाना तो लगा ही रहता है और जिसका का लाभ दलाल उठा रहे है। यहां पर अक्सर मरीजों से दवा-बेड और ब्लड के नाम पर दलाल मरीजों को अपने बातों में फंसा लेते है । फिर पैसों की ठग कर गयाब हो जाते हैं। ताजा मामला रिम्स के सर्जरी विभाग डॉ आरजी बाखला के यूनिट में भर्ती साहिबगंज जिले के एक मरीज के रिश्तेदार के साथ किया गया ।
दरअसल मरीज हेमलाल पंडित 1 महीने से रिम्स के सर्जरी विभाग में एडमित है। मरीज का ऑपरेशन करना है। जिसको लेकर डॉक्टर ने दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था मरीज की पत्नी पलोनी देवी से करवने के लिए कहा। मरीज के पास कोई ब्लड देने वाला नहीं था । इसका फायदा सिकीदरी का रहने वाला दलाल असीम अंसारी ने उठाया । ब्लड दिलाने के नाम पर 4200 रुपये ठग लिया और ब्लड भी उपलब्ध नहीं कराया।
रिम्स के सुरक्षाकर्मियों ने दलाल को बरियातू थाना के हवाले किया
ब्लड नहीं मिलने पर पैसे की ठगी होने को लेकर पलोनी देवी ने रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को इस बात की सूचना दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से दलाल असीम अंसारी को पकड़ा और दलाल को बरियातू थाना के हवाले कर दिया । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कितने दिनों से रिम्स में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे है।