L19/Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के तीस्ता रोड कवर्टर में पत्नी, दो पुत्री और शिक्षिका कि हत्या में टाटा स्टील कर्मचारी दीपक कुमार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार सिन्हा के न्यायालय ने 6 अप्रैल को फांसी की सजा सुनाई है क्योंकि जिस तरह से दोषी ने हत्या को अंजाम दिया था, इसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था।
यह घटना 12 अप्रैल की है, जब दीपक ने पत्नी, दो पुत्री और शिक्षिका की बेहरमी से हत्या कर इस घटना को अंजाम दिया था । बेरहमी ऐसी कि देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। दो पुत्रिया और पत्नी के सिर पर हथौड़ी से मार-मार कर आरोपित ने उन्हें अधमरा कर दिया था। उसके बाद तकिए से मुंह तब तक दबाकर रखा, जब तक कि उन सबकी मौत ना हो गई । इससे भी मन नहीं भरा, तो आरोपित ने शिक्षिका को मौत के घाट उतार दिया था।
आर्थिक तंगी से था परेशान
हत्या मामले में गिरफ्तार दीपक कुमार ने पुलिस को बताया की उसके पास काफी रुपये थे। परसुडीह में माता-पिता की मौत के बाद घर की बिक्री की थी। घर बिक्री में मिले रुपये भी उसी के पास थे। उसने टेल्को निवासी मित्र रोशन के कहने पर भारी ट्रक खरीदा था, जो छत्तीसगढ़ में चल रहा है। हिसाब-किताब रोशन ही रखता था, लेकिन रुपये उसे वक्त पर नहीं मिल पाते थे।
पुलिस ने दीपक को बैंक से किया गिरफ्तार
उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद वह गायब हो गया था । जिस बाइक से वह भागा था, उसे राउरकेला में छुपा कर वहां से धनबाद आ गया था और सूर्य बिहार कालोनी के एक होटल में रह रहा था। शुक्रवार को बैंक में पैसा जमा करते समय पुलिस ने पकड़ लिया। उसने वरीय अधिकारियों को बताया कि वह जिस रोशन को मारना चाहता था, वह ही बच गया। उसके कारण ही सबकुछ हुआ।