L19/DESK : कोडरमा में तिलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी स्कूल रोड के निवासी प्रदीप पंडित का शव बरामद कर लिया गया। वह पिछले पांच दिनों से लापता थे। मृत व्यक्ति का शव डोमचांच थाना क्षेत्र पर स्थित अंबादाह के पत्थर खदान से बरामद हुआ है। मृतक की पत्नी ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही पुलिस लगातार खोजबीन में लगी हुई थी।
पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उनके पति झुमरी तिलैया के आश्रम रोड में रहने वाले दलजीत सिंह के यहां डेढ़ साल से ड्राइवर का काम करते थे। रविवार को मेरे पति दोपहर 3.15 बजे दलजीत सिंह को लेकर कोडरमा पेट्रोल पंप के पास गये। जहां अज्ञात 15-20 लोगों की दलजीत सिंह के साथ बहस हो गयी। इस दौरान मोबाइल पर मेरे पति का फोन आया, लेकिन मै उनका कॉल रिसीव नहीं कर सकी। इस दौरान मेरे पति घर नहीं आये। इसके बाद मैंने दलजीत सिंह से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि 15-20 लोग प्रदीप पंडित के साथ मारपीट करते हुए अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गये।
सुनीता देवी ने अपने पति को कई बार फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिला तो मुझे अपहरण की आशंका होने लगी। पत्नी ने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरे पति के अपहरण में दलजीत सिंह का हाथ है। खबर मिलने के बाद से पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई थी। इससे पहले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। उस बीच गुरुवार को डोमचांच के खदान से प्रदीप का शव बरामद होने की सूचना मिली।