L19/DEOGHAR : मोहनपुर थाना क्षेत्र के पास अराजीढ़ाबी गांव में मंगलवार की दोपहर खेल-खेल में ही एक बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, अराजीढ़ाबी गांव के निवासी कमल सिंह का पुत्र शिवम कुमार (10 वर्ष) दुर्गापूजा की छुट्टी में घर आया था और बच्चों के साथ रस्सी के साथ खेल रहा था। उसी क्रम में रस्सी शिवम की गर्दन में फंस गयी और घटना हो गयी। जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर में कोई नहीं था। घटना के कुछ समय बाद परिवार वाले बालक शिवम की हालत गंभीर देख तुरंत सीएचसी मोहनपुर लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उसे फौरन देवघर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया।
सदर अस्पताल पहुंचने पर ऑन डयूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे व परिजनों से पूछताछ शुरू की। बालक के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बच्चे का पोस्टमार्टम न कराने की गुजारिश करते हुए शव उन्हें सौंप देने की अपील की। आवेदन में कहा गया है कि बेटे की आकास्मिक मौत हो गयी है, इस मामले में किसी के खिलाफ मेरा कोई आरोप भी नहीं है। न ही किसी तरह के किसी मुआवजे या लाभ की ही आवश्यकता है। ओपी प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी से दिशा-निर्देश लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि बालक दुमका में एक आवासीय विद्यालय में रहकर तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था। त्योहार को लेकर उनके पिता उसे घर लाये थे। उनकी मां घास काटने खेत गयी थी और पिता भी घर में नहीं थे। उसका बड़ा भाई भी मां के पास ही था। शिवम साइकिल चलाने घर से निकला था। इसी दौरान साइकिल खराब हो गयी। अंदेशा है कि इसके बाद वह घर आकर रस्सी खेलने लगा। मां-पिता और भाई जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है। दरवाजा खोलने पर देखा कि पुत्र बेहोशी की हालत में पड़ा था। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए पहले सीएचसी व बाद में सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।