L19 HAZARIBAG : बरही में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मो. असफाक खान के रूप में की गई है। परिजनों ने असफाक की पिटाई का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हाजत में असफाक की बुरी तरह से पिटाई की गई जिसकी वजह से उसे जानलेवा चोटें आईं। बरही अनुमंडलीय अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे परिजनों ने कहा कि असफाक 3 भाइयों में अकेला भाई था और मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता था।
बताया जाता है कि बरही के कोनरा कृष्णापुरी में ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने असफाक को पुलिस को सौंपा था। पुलिस सोमवार की देर शाम उसे बरही थाने ले आई थी। असफाक को पूरी रात हिरासत में रखा गया। आरोप है कि मंगलवार की रात तकरीबन 11 बजे पुलिस असफाक को अनुमंडलीय अस्पताल में छोड़कर चली गई। परिजनों को जब असफाक के तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली तो वे अन्य ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। असफाक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क जाम कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने असफाक को ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। कथित तौर पर पुलिस हिरासत में असफाक की मौत के विरोध में परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने हजारीबाग-धनबाद रोड जाम कर दिया है। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।