L19 DESK : रांची एयरपोर्ट पर अमेरिका की नागरिकता प्राप्त महिला यात्री के पास से जिंदा गोली बरामद हुई है। जिसका नाम एलिजाबेथ एल पीटर बताया जा रहा है। मामला सामने आने पर सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट थाना को दी। महिला से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया। महिला के पास से बरामद 40 बोर की गोली को भी जब्त कर लिया गया है। एलिजाबेथ एल पीटर ने दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट में बुक था। एयरपोर्ट थाना में एलिजाबेथ के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पूछताछ के दौरान महिला यात्री ने बरामद गोली के बारे में पुलिस को बताया कि उसे यह रास्ते में पड़ा मिला था, जिसको लेकर वह यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंची थी।