L19/Ranchi : रांची के DSPMU को रिसर्च सेंटेर बनाने की तैयारी की जा रही है। यह झारखंड,बिहार और यूपीए का पहला रिसर्च सेंटेर होगा। जिसे सेंट्रल इंस्टूमेंटेनेशनल सेंटर एंड रिसर्च फैसलिटी नाम दिया गया है। इसे बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने दो जगहों को चिह्नित भी कर लिया है। किसी एक जगह पर इसका निर्माण किया जाएगा।
बता दे की इस रिसर्च सेंटेर को मोरहाबादी कैंपस में लगभग 56 करोड़ की लागत से पांच साल में चार फ्लोर का रिसर्च सेंटर बनाने की तैयारी हो रही है। इसमें हर फ्लोर पर अलग-अलग रिसर्च होगा। लाइफ साइंस से लेकर अलग-अलग विषयों के रिसर्च यहां हो सकेंगे। इसके लिए अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया जायेगा।
इस रिसर्च सेंटर में देश भर के वैज्ञानिकों को भी बुलाया जायेगा। एचआरडी से इसे मंजूरी मिल गई है। इस रिसर्च सेंटर के बनने के बाद यहां के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एडवांस रिसर्च के लिए दूसरे राज्य में जाने की जरूरत नहीं होगी। इस बारे में विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का कहना है कि डीएसपीएमयू को रिसर्च यूनिवर्सिटी बनाना है, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है।