L19/Giridih : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज। उप चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों के बीच अब जुबानी जंग शुरू हो गयी है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी ने एक लाख से भी ऊपर वोट से जीतने के दावे किए और कहा की जनता हमारे साथ है और इसबार भी जनता हमारा साथ देगी। जनता हमारी है और हम जनता के। वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने पलटवार करते हुए कहा की हमलोग डेढ़ लाख वोट से जीत दर्ज करेंगे। यशोदा देवी ने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा का हमें साथ नहीं मिला था।
इस बार भाजपा हमारे साथ है और जनता भी हमारे साथ है। यही वजह है की हमलोग इस बार डेढ़ लाख वोट को भी पार करेंगे। दोनो ही गठबंधन डुमरी विधानसभा के इस उपचुनाव में अपने-अपने जीत के दावे कर रहे है। वही इंडिया और एनडीए के साथ-साथ ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जोर लगा दिया है। कुल 6 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में है जिसमें होड़ मची हुई है और अपने अपने जीत के दावे कर रहे है। वही इस बार आजसू और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ रही है जिसमें एनडीए के तरफ से यशोदा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है।
चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी और आजसू कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है वही इंडिया के तरफ से दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की पत्नी और जेएमएम नेत्री बेबी देवी को प्रत्याशी बनाया गया है ऐसे में इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। डुमरी विधानसभा के 70 पंचायत के लोगो को अपने अपने पक्ष में रिझाने के लिए गठबंधन ऐडी चोटी एक किए हुए है और अपने अपने जीत के दावे कर रहे है।
जहां इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी एक लाख वोट से जितने के दावे कर रही है वही एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी उससे बढ़कर डेढ़ लाख से अपनी जीत बता रही है। जीत किसकी होगी ये तो 8 सितंबर में चुनाव परिणाम ही बताएगा लेकिन इससे पहले प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग जारी है और इस जुबानी जंग में किसको कितना फायदा मिल पाएगा और जनता को अपने अपने पाले में लाने के लिए कौन कामयाब हो पाएगा ये तो 5 सितंबर के वोटिंग और 8 सितंबर को मतगणना के परिणाम के बाद ही सामने आ पाएगा।