L19/Ranchi : डोरंडा के फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे चल रहें दो दिवसीय उर्स ए गौसे आज़म का शुक्रवार को आखरी कुल के साथ समापन हुआ। उर्स के अंतिम दिन सुबह मिलादुन्नबी से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। शाम 6 बजे तौसए गौसीया, महफिके शमा के बाद आखरी कुल के साथ उर्स ए गौसे आज़म का समापन हुआ।
महफिल शमा में अल्हाज अनीस खान ने फुलवारी शरीफ ने गौसे पाक की शान ने मनकबत पेश किया।मौके पर खानकाह के सज्जादा नशी अल्हाज सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी ने बिहार शरीफ के चांद पूरा से आई अपनी पांच साल की नतनी सैय्यदा मिरकात नेजामी उर्फ अफ्फू को मात्र 1 महीने मे कुरान पाक मुकम्मल (कंप्लीट) करने पर उर्स के दौरान माला पहना कर मुबारकबाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की दुवाए दिया।
मौके पर सज्जादा नशी ने उर्स मे पहुंचे सभी अकीदतमंदों को उर्स की मुबारकबाद दिया और राज्य मुल्क में अमन चैन की दुवा किया। मौके पर सैय्यद मौलाना अबू राफे तिबरानी, सैय्यद आफताब आलम चिस्ती, सैय्यद आरिज सिमनानी, सैय्यद अदनान आयाज़ी, सैय्यद जैन कादरी,पूर्व डीजीपी डीके पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी अरशद कुरैसी, इदारे शरिया के नाजीमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मो इम्तियाज, मौलाना बालो, मो रियाज, मो शब्बीर, मो इरफान, मो एनामुल, कारी आफताब जिया आदि ने शिरकत किया।