L19 DESK : साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप में रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। उसने चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से मात दी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना अगर-मगर के फेर में फंस गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की पारी 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीकी टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल की।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के मुकाबले में रोमांचक अंदाज में हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की पारी 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमट गई।
इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल की। इस हार के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना अगर-मगर के फेर में फंस गया है। पाकिस्तान को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 5वीं जीत दर्ज की और ये टीम अब टॉप पर पहुंच गई है।
मार्कराम ने जमाया रंग
साउथ अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डि कॉक (24) के रूप में लगा, जिन्हें शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद वसीम जूनियर के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान तेंबा बावुमा (28) को वसीम ने सऊद शकील के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी। फिर ऐडन मार्कराम ने एक छोर थामे रखा। उन्होंने रासी वैन डेर डुसेन (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की। मार्कराम 91 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उसामा मीर ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया. मार्कराम ने 93 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े।
पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 52 और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मार्को यानसेन ने 3 विकेट झटके जबकि गेराल्ड कोएत्जी को 2 विकेट मिले।