L19/Ranchi : सरहुल शोभायात्रा को लेकर राजधानी के कई इलाकों में दोपहर बाद बिजली की कटौती कर दी जायेगी । रांची में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। सरहुल में शोभा यात्रा में शामिल लोग झांकी के साथ-साथ झंडे से लबरेज रहते हैं ।
कई रास्तों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक
रांची में सरहुल शोभायात्रा के मद्देनजर कई वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट में जुलूस में शामिल वाहनों का प्रवेश होगा। सामान्य वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है। एमजी रोड, रेडियम रोड, क्लब रोड सहित अन्य रूट में जुलूस में शामिल वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक है।
हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा और गुमला रूट के वाहनों का आवागमन रिंग रोड से होकर होगा। डीसी और एसएसपी ने संयुक्तादेश जारी करते हुए सरहुल के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। सभी थाना क्षेत्रों में 10 गश्ती दलों को तैनात किया गया है।