L19 DESK : शाहरुख खान एक बार फिर से बॉलिवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन गये हैं। अपनी सुपरहिट फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब कहा जा रहा है कि आगामी फिल्म ‘डंकी’ भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है। वहीं, प्रभास की फिल्म ‘सालार’ शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ को टक्कर देती दिखाई देगी। दोनों फिल्मों की रिलीज़ डेट की तकरार को देखते हुए कहा जा रहा था कि किसी एक फिल्म, संभवतः डंकी की रिलीज डेट को टाला जा सकता है, मगर अब ऐसा नहीं है। फिल्म पहले से तय रिलीज डेट को ही आय़ेगी।
‘पठान’ और ‘जवान’ के रिकॉर्ड को तोड़ देगी ‘डंकी’ ?
‘डंकी’ फिल्म क्रिसमस के मौके पर आएगी। इसकी रिलीज डेट 22 दिसंबर रखी गयी है। कहा जा रहा है कि फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है, क्योंकि क्रिसमस के साथ न्यू ईयर की लंबी छुट्टियों का इसे जबरदस्त फायदा मिलेगा। इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने बताया कि ‘डंकी’ ओवरसीज मार्केट में ‘जवान’ और ‘पठान’ से भी ज्यादा बिजनेस करेगी। फिल्म का विषय यूनिवर्सल है और क्रिसमस-न्यू ईयर की छुट्टी की वजह से इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहेगा। मुझे उम्मीद है फिल्म 480 से 500 करोड़ अंतरराष्ट्रीय मार्केट से कमाएगी।
कौन-कौन होंगे फिल्म में ?
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का कॉम्बो जबरदस्त होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, विकी कौशल और बोमन ईरानी हैं। इसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। फिल्म डंकी फ्लाइट पर आधारित है। कनाडा और अमेरिका में अवैध प्रवेश करने के लिए जिस रास्ते को अपनाया जाता है, उसे डंकी फ्लाइट कहते हैं।
आपको बता दें, डंकी इस साल शाहरुख की तीसरी फिल्म होने वाली है। साल की शुरुआत में पठान रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके बाद सितंबर महीने में जवान रिलीज हुई, जिसका क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिला। दोनों फिल्में त्योहारों की तरह रहीं। अब साल के अंत तक डंकी रिलीज होने वाली है।