L19/PANKUD : पाकुड़ में 60/40 नियोजन नीति का विरोध कर रहे आदिवासी छात्रों और युवाओं ने गुरुवार को पाकुड़ में छात्र अधिकार महारैली निकाल कर प्रदर्शन किया। मंत्रियों का किया पुतला दहन छात्र व छात्राएं के के एम कॉलेज से जुलूस की शक्ल में निकले पुराना सदर अस्पताल परिसर से सिद्धू कानू मुर्मू पार्क तक महा रैली निकाली गई और समाहरणालय पहुंच कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह नियोजन नीति नहीं चलेगी और 1932 के खतियान आधरित नियोजन नीति को इस क्षेत्र में लागू किया जाए। छात्रों ने पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति लागू करने और सरकारी नौकरियों की उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट देने जैसी मांगें शामिल हैं।