परीक्षा नही देने पर रद्द हो सकता है प्रमाण पत्र
L19/DESK : रांची विश्वविद्यालय की ओर से UG सत्र 2017-20 और 2018-21 के विषय की परीक्षा के सम्बन्ध में एक नोटिस जारी कियाह,जिसमे ज्ञापन संख्या EX/C/1638-40 दिनांक 18/04/2023 के अलोक में सूचित किया गया है कि स्नातक शैक्षणिक सत्र 2017-2020 के विद्यार्थी को सेमेस्टर 3, सत्र 2021-2024 की परीक्षा के साथ और सत्र 2018-2021 के विद्यार्थियों को सेमेस्टर 1 सत्र 2022-26 की परीक्षा के साथ अपने चयनित दुसरे जेनेरिक विषय (2nd Generic subject/paper) की परीक्षा देनी एवं उतीर्ण करना आवश्यक है। अगर जेनेरिक की परीक्षा में जो छात्र शामिल नही होते हैं तो उनको दोनों सत्रों यथा 2017-2020 एवं 2018-2021 के विद्यार्थियों को पूर्व प्रदत उपाधि प्रमाण पत्र विश्वविध्यालय द्वारा निरस्त किया जा सकता है।
दूसरे जेनेरिक परीक्षाएं सेमेस्टर 1 से सेमेस्टर 4 तक ली जाएँगी एवं इस परीक्षा कार्यक्रम का प्रकाशन सेमेस्टर 3 सत्र (20212024) और सेमेस्टर 1 सत्र (2022-2026) की परीक्षा कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
इस सम्बन्ध मे विश्वविध्यालय ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि दूसरे जेनेरिक विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in की लिंक पर अपना पंजीयन जो ऑनलाइन करे और इस परीक्षा में शामिल हों।