L19 Desk : कोलहान प्रमंडल के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के सुंड़गी स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे अवैध देसी शराब की भट्ठियों को पुलिस ने नष्ट कर दिया । एएसआई रामचरण साह के नेतृत्व में पुलिस बल ने रविवार सुबह अवैध शराब चुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू किया । दर्जनों भट्ठियों को तोड़ा ध्वस्त किया गया ।
लगभग एक क्विंंटल महुवा जावा को नष्ट कर दिया गया । पुलिस बल को देखकर अवैध शराब चुलाई करने वाले भागने लगे ।थाना प्रभारी प्रिणन कुमार ने बताया की अवैध देसी शराब चुलाई के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।