L19 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है की उपचुनाव किसी विशेष परिस्थितियों में होता है । रामगढ़ में आपने ममता देवी को विधायक बनाया । 20 साल बाद मूलवासियों की सरकार बनी है । UP, बिहार के लोगों ने अलग राज्य को लेकर कोई लाठी नहीं खाया । कई लोगों की शहादत के बाद अलग राज्य मिला । हमारे हक़ अधिकार की लड़ाई को ये लोग असंवैधानिक बोलता हैं । दूध मुहहै बच्चे को माँ से दूर कर दिया । षड्यंत्र के तहत ममता देवी को जेल । रामगढ़ का चुनाव आम नहीं . जनता की अदालत में है न्याय के लिए. आजसू ने गौ हत्या की । एक बच्चे को उसके माँ से दूर कर दिया । विपक्ष के पास बोरा भर के पैसा । वोट का रेट तय किया है मर्द को 700 महिला को 300. विपक्ष किस बुनियाद पर वोट मांग रहा । 1985 पर मिठाई बांटने वाले आखिर किस बात पर वोट मांग रहे हैं । राज्य में 8.50 लाख लोगों को घर देना है । पर केंद्र सरकार स्वीकीर्ति नहीं दे रहा । 2024 के बाद हम खुद इस दिशा में आगे बढ़ेंगे । आज आपकी सरकार हैं । मूलवासियों आदिवासी की सरकार बनी है । हम काम करते हैं तभी लोगों के बीच जाते हैं । आजसू सब चूल्हा प्रमुख को मूर्ख बना रहा हैं । घर के नालायक बेटे की तरह ये लोग पूर्वजों की संपत्ति को बेच रहा है। देश संकट से जूझ रहा है । यह चुनाव नहीं न्याय दिलाना का संकल्प हैं । काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की केला काला पड़ गया था उससे बदबू आने लगा था हम ने उसे हटाने का काम किया था । आपके के बीच शौक़ से नहीं मजबूरी में आया हूं । आप सब बदलना लेने के लिए तैयार है ।
प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की इस बार 50 हज़ार वोट से हम जीत रहे हैं । ममता देवी को षडयंत्र के तहत किसने जेल भेजने का काम किया है । अब वक्त जवाब देने का आ गया हैं । लंबोदर महतो से अगर ममता देवी ने कम काम किया होगा तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा । महीने के बच्चे को घर में रख कर सुबह से चुनाव प्रचार में लगा हूँ । मंत्री आलमगीर आलम ने कहा यह उपचुनाव क्यों हो रहा है आप को सोचना होगा । आपके बीच एक अपील के साथ आया हूँ
. बजरंग महतो को भारी मतों से इस बार जिताना हैं । गोली किसने चलाया सब जानते हैं