ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम ने गुरुवार को ईडी कोर्ट में पेश किया गया । लंबी पूछताछ के बाद देर रात उसे गिरफ्तार किया था। ईडी के जोनल कार्यालय में भी बिरेन्द्र राम पूछताछ की हुई । जॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारियों ने पूछताछ की गयी। ईडी उसे पिएमलए के विशेष कोर्ट में पेश करने के साथ ही 10 दिनों के लिए रिमांड में लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी है। बीरेंद्र राम के ठिकानों पर लगातार दो दिन से ईडी छापेमारी कर रही थी , छापेमारी के दौरान 30 लाख नगद और करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत के गहने बरामद हुए हैं। छापेमारी मंगलवार की सुबह पांच बजे से शुरू हुई थी, जो बुधवार देर शाम तक चली।
बीरेंद्र राम के पास मिला पेन ड्राइव
पूछताछ में ईडी के सामने बीरेंद्र राम ने कई वीआईपीयो के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया। सूत्रों से यह पता चला हैं की , बीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव भी बारामत हुई है। जिसमे काफी डेटा है। पेन ड्राइव में ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के भी सबूत हैं। बीरेंद्र राम के करीबी संबंधों के कारण आधा दर्जन से अधिक राजनेता अब ईडी के रडार में हैं। जानकारी के मुताबिक, ईडी बीते कुछ महीनो से बीरेंद्र राम को अपने सर्विलांस पर रखे हुई थी। ईडी को सर्विलांस के दौरान भी कई नेताओं तक पैसे पहुंचाने की जानकारी मिली है।