L19/PAKUR : सिविल सर्जन के कार्यालय पर गंभीर बीमारी योजना को लेकर बोर्ड की बैठक की गई। इसमे वार्षिक 8 लाख रुपए से कम आय वाले राज्यों के लोगो को झारखंड मंत्री मंडल द्वारा गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को 5 लाख का अनुदान दिया जाने को लेकर चर्चा की गई। जो हॉस्पिटल सरकारी नियमों का पालन करता हो तो वैसे हॉस्पिटल के मरीजो को भी यह अनुदान राशि दिया जाएगा।
परंतु जिसको सीएस की बोर्ड तय करेगी। वही सीएस मंटू टेकरीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कुल 41 अस्पताल सूचीबद्ध है। बोर्ड के निर्णय और दिशानिर्देश प्राप्त करने के बाद किसी भी लाभयार्थी को अनुदान राशि की स्वीकृत दी जाएगी। यह राशि आरटीजीएस या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से अस्पताल को दी जाएगी।कैंसर,गुर्दा प्रत्यारोपण, दिल,ऐसिड अटैक से पीड़ित मरीजों को यह अनुदान राशि का लाभ मिलेगा।