L19/RANCHI : झारखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत बीते 27 फरवरी को हुई थी। होली के अवकाश के बाद फिर से इसकी शुरुआत हुई। आज भी पिछले दिनों की तरह विधानसभा के बाहर सरकार की नियोजन नीति को लेकर भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा. इन्होंने हाथ में तख्तियां लेकर राज्य सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इतना ही नहीं भाजपा के विधायक वेल में भी घुस गए और 60-40 नाय चलतो बांग्लादेशी नाय चलतो के नारे लगाए।
लोबिन हेम्ब्रम ने दिया विपक्ष का साथ
इस दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि सत्तारूढ़ झामुमो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने भी विपक्ष का साथ देते हुए सरकार को घेराबंदी मे भी लीया। इस जोरदार हंगामे के बीच स्पीकर ने कहा कि नहीं मानेंगे, तो कार्यवाही बंद कर देंगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई और तो और इसका सीधा प्रसारण भी बंद कर दिया गया। खबर अपडेट की जा रही है।
दो बजे तक स्थगित सदन की कार्यवाही
विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद भाजपा विधायक फिर से आसन के समक्ष आए, नारेबाजी की और सीएम से नियोजन नीति पर जवाब मांगा। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री सदन में मौजूद रहे। इस दौरान झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम तो अपनी सीट पर ही खड़े रहे। हंगामे को देखते हुए फिर से सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।