L19 : मोरहाबादी के 8 माइल स्टोन एयर रेस्टूरेंट को जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद करा दिया है. यह रेस्तरां जमीन से 150 फीट की ऊंचाई पर ग्राहकों को खाना परोसता था. क्रेन की मदद से सभी को एक सेंटर टेबल के साथ उपर ले जाया जाता था, जहां व्यंजन परोसे जाते थे.
8th माइल स्टोन के मालिक को प्रशासन ने नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर रेस्तरां कैसे चल रहा है. सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 सहपठित धारा 142 के तहत यह कार्रवाई की है. प्रशासन की तरफ से इस होटल के संचालन के संबंध में अहम दस्तावेज और जानकारियां मांगी गयी है. रेस्टोरेंट के मालिक से पूछा गया कि इसके संचालन में किस तरह के सुरक्षा मानदंडों/मानकों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं
मोरहाबादी के 8 माइल स्टोन एयर रेस्टूरेंट अगले आदेश तक बंद
Leave a comment
Leave a comment