L19/GOMIA. प्रखंड के पतकी पंचायत अंतगर्त मैनी टुंगरी में रविवार की रात्रि में आयोजित संताली ड्रामा का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने फीता काट कर किया। यह संताली ड्रामा रिमिल मार्शल क्लब चिनियागड़ा पटकी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था ।
संताली ड्रामा देखने के लिए दूर दराज से काफी संख्या में संताली समाज के लोलोग पहुंचे थे। संताली ड्रामा का उद्घाटन के पश्चात विधायक ने कहा कि आज भी संताली समाज अपनी संस्कृति को संभाल कर रखे हुए हैं। जिसका प्रमाण ड्रामा में मौजूद अपार संतालियों की भीड़ इस बात की गवाह है । कहा की आदिवासियों ने अपनी संस्कृति और परंपरा को अब तक बचा कर रखा हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में अपनी कला और संस्कृति को बचाये रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, सचिव मनोज टुडू, कोषाध्यक्ष शेखर टुडू संतोष रजवार, महेंद्र ठाकुर, संजय रजवार, नरेश नायक सहित काफी संख्या में संताली समाज के लोग मौजूद रहे।