L19/Ranchi : चित्रपट झारखंड की ओर से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर शनिवार को लॉन्च किया गया। पोस्टर का लोकार्पण खेलगांव में चल रहे झारखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन सेंट्रल द्वारा आयोजित फोटोग्राफिक एक्सपो के मुख्य मंच पर किया गया। इस दौरान झारखंड सहित बिहार, उड़ीसा, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों के फिल्म निर्माता व सिनेमैटोग्राफर्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज की। बता दें, 23 जून से लेकर 25 जून तक चलने वाला यह शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल सरला बिरला विवि के कैंपस में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के दौरान चित्रपट झारखंड से जुड़े डॉ सुशील अंकन ने इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य झारखंड के फिल्ममेकर्स को एक दृष्टि प्रदान करना है। जिससे वे भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए समाज के समक्ष सार्थक उदाहरण पेश करें। इसके साथ ही, फिल्म फेस्टिवल का आयोजन लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होता है जिससे झारखंड में फिल्म निर्माण के ज़रिए रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, गुमला, मेदिनिनगर एवं झारखंड के विभिन्न इलाकों से वरिष्ठ फोटोग्राफर्स मौजूद थे। इसके साथ ही, मुख्य लोगों में गब्बर सिंह, बापी घोषाल, विकास कुमार, मनोज कुमार, सुनील वर्मा, शिव कुमार, हरेंद्र त्रिपाठी, गौतम आदि शामिल थे।