L19/Gomia : गोमिया के एक और प्रवासी मजदूर की मृत्यु हो गई । बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चिलगो गांव निवासी दिलीप महतो का शुक्रवार को चेन्नई में हृदय गति रूकने से मौत हो गई । दिलीप चेन्नई के टाली होसुर में एवीएस कंपनी में हाइवा ड्राइवर के रूप में काम करते थे।
मृत्यु की सूचना मिलते ही चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, पंचायत के मुखिया महादेव महतो, आजसू नेता कोलेश्वर रविदास और सामाजिक कार्यकर्ता चेतलाल महतो मृतक के घर पंहुचे । उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है । दिलीप कुमार महतो घर का एकलौता कमाने वाले व्यक्ति थे । मृतक की पत्नी मंजरी देवी ने सरकार से पति का शव मुआवजे के साथ लाने के लिए गुहार लगाई हैं।
वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना दिखते हुए कहा कि झारखंड के बेरोजगार रोजी रोटी के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन असामयिक मृत्यु के वजह से परिवार पर अधिक बोझ बढ़ जाता है । राज्य सरकार को पलायन की समस्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि मृतक का शव चेन्नई से उनके पैतृक गांव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है ।