L19/Desk. राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्थान (रिम्स) के ट्रामा सेंटर में निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से सीएमओ और प्रभारी परिचारिका को निलंबित किये जाने से चिकित्सकों और नर्सों में नाराजगी व्याप्त है । शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर स्थित सेंट्रल इमरजेंसी का भौतिक निरीक्षण करने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मरीज की मैली चादर देख भड़क गए थे । जब मंत्री दूसरे मरीज के पास गए तो पता चला कि वह घर से कंबल लाकर ओढ़े हुए है। इसके बाद मंत्री ने तत्काल प्रभाव से सीएमओ को सस्पेंड और शोकॉज करने का निर्देश रिम्स निदेशक को दिया था ।
निरीक्षण के क्रम में मरीज के परिजन ने मंत्री को बताया कि यहां से एनएस (नॉर्मल स्लाइन) मिलता है सर। बाकी सब बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है। ऑपरेशन के लिए महीनों बाद का नंबर दिया जाता है। इस पर मंत्री ने चिकित्सा उपाधीक्षक को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने को कहा।
बिना शो काउज किये सीएमओ और प्रभारी नर्स को निलंबित करने के मामले पर चिकित्सकों औऱ नर्सों ने रिम्स अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी वार्ड के सिस्टर इंचार्ज और सीएमओ को निलंबन मुक्त करने की मांग कर रहे थे । यह भी चेतावनी दी गयी कि निलंबन वापस नहीं होने पर सभी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे ।
ट्रामा सेंटर के सीएमओ, प्रभारी नर्स का निलंबन वापस करने की मांग को लेकर अधीक्षक कार्यालय का घेराव
Leave a comment
Leave a comment