L19/DESK : त्योहारौ को देखते हुए राज्य सरकार ने 24 आइएएस अधिकारी और 24 आइपीएस अधिकारियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया है। दुर्गापूजा, दीपावली, काली पूजा व छठ का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर गृह विभाग ने यह प्रतिनियुक्ति की है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से आवंटित जिलों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी तरह की कार्रवाई करेंगे। प्रतिमा विसर्जन, रूट, दंडाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति आदि को देखेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जिलों के डीसी-एसपी से लगातार संपर्क में रहते हुए जिलों की सामान्य विधि व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे। विशेष संवेदनशील घटना होने पर सरकार को सूचना देते हुए डीसी-एसपी का मार्गदर्शन करेंगे।
किस अफसर को किस जिले का दिया गया प्रभार
जिला आइएएस, आइपीएस
- रांची – मनोज कुमार, पर्यटन सचिव और आरके मल्लिक, एडीजी वायरलेस
- जमशेदपुर – मनीष रंजन, पेयजल सचिव और अखिलेश कु. झा, आइजी एचआर
- हजारीबाग – राहुल कु. पुरवार, उच्च शिक्षा सचिव और प्रिया दुबे, एडीजी ट्रेनिंग
- धनबाद – प्रशांत कुमार, जल संसाधन सचिव और एमएल मीणा, एडीजी मुख्यालय
- गिरिडीह – अमिताभ कौशल, खाद्य सचिव और असीम विक्रांत मिंज, आइजी सीआइडी
- बोकारो – सुनील कुमार, पथ निर्माण सचिव और तदाशा मिश्रा, विशेष सचिव, गृह विभाग
- पलामू – कृपानंद झा, महिला बाल विकास सचिव और अमोल वीणुकांत होमकर, आइजी अभियान
- गढ़वा – अबुबकर सिद्दीख पी, कृषि सचिव और संजय रंजन सिंह, डीआइजी पुलिस अकादमी,
- साहिबगंज – आदित्य आनंद, आइजी निबंधन और धनंजय कु. सिंह, कमांडेंट जैप-10, होटवार, रांची
- गोड्डा – भुवनेश प्रताप सिंह और शैलेंद्र प्र. वर्णवाल, कमांडेंट, जैप-9, साहिबगंज
- दुमका – मुकेश कुमार और अंबर लकड़ा, कमांडेंट, जैप-3, धनबाद
- कोडरमा – संजीव कुमार बेसरा और सुरेंद्र कुमार झा, एसपी, एटीएस
- चाईबासा – अरवा राजकमल और माइकलराज एस, आइजी विशेष शाखा
- सरायकेला – अमित कुमार और प्रभात कुमार, आइजी प्रोविजन
- चतरा – जितेंद्र कुमार सिंह और कार्तिक एस, एसपी सीआइडी
- रामगढ़ – राजेश्वरी बी और ए. विजयालक्ष्मी, डीआइजी कार्मिक
- जामताड़ा – फैज अक अहमद और कुसुम पुनिया, एसपी विशेष शाखा
- पाकुड़ – शशि प्रकाश झा और अश्विनी कु. सिन्हा, जैप-4, बोकारो
- देवघर – कमलेश्वर प्र. सिंह और मनोज कौशिक, आइजी मुख्यालय
- लातेहार – भोर सिंह यादव और अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी सीआइडी
- गुमला – शशि रंजन और शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी एसीबी
- सिमडेगा – सुशांत गौरव और डॉ शम्स तबरेज, डीआइजी बजट
- खूंटी – सूरज कुमार और संध्या रानी मेहता, एसपी सीआइडी
- लोहरदगा – आकांक्षा रंजन और इंद्रजीत महथा, डीआइजी एसटीएफ