L19: कहते हैं ना जब प्यार का खुमार चढ़ता है तो लोग किसी भी सीमा को लांघने के लिए तैयार हो जाते हैं । इस तरह ऐसे विवाद थाने और कोर्ट कचहरी भी पहुंच जाती है । कुछ ऐसा ही घटना पोटका से आया है , जिसका मामला थाना पहुंच गया है ।
पाेटका थाना इलाके से दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई । ये घटना चार दिन पहले की है, जिसको लेकर संबंधित महिला के पति ने इस मामले को लेकर पोटका थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है।
15 साल पहले हुई थी शादी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने दबाव बनाया तो प्रेमी-प्रेमिका ने शुक्रवार को गालूडीह थाना में खुद को सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें पोटका थाने लाया गया।
महिला की शादी 15 साल पहले आडिशा के रायरंगपुर निवासी के साथ हुई थी, जबकि महिला की प्रेम कहानी की शुरुआत 6 महीने पहले हुए थी । इस दौरान इंटरनेट मीडिया पर गालूडीह के पायरागुड़ी निवासी गोपेश्वर भगत से संबंधित महिला की पहचान हुई ।