L19/Ramgarh : रामगढ़ जिले में उरीमारी परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी महिला जशोदा देवी की उसके घर चेकपोस्ट कॉलोनी में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वही मृतक का बेटा राहुल करमाली घायाल है। उसके गले वा छाती पर कटे के निशान है। जशोदा देवी के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान है। मंगलवार देर रात की यह घटना है। घटना तब हुई जब जशोदा और उसका बेटा राहुल घर पर सो रहें थे।
घायालावस्था में जशोदा देवी और राहुल को स्थानीय लोगों के मद्दत से भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जशोदा देवी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी जांच से यह पता चला की मामला लूट पाट के दौरान हत्या की गई है।
वही मृतक का बेटा राहुल का कहना है कि मंगलवार की रात रिश्ते में फुफेरे भाई शीटन करमाली ने ही उसपर हमला किया, जब वह सो रहा था। उसके साथ अन्य दो लोग भी शामिल थे। शिटन घर से करीब 3 लाख रुपए नगद और गहने लेकर भाग गया है। हालांकि राहुल के इस बयान पर उरीमारी पुलिस भुरकुंडा ग्लास फेक्ट्री निवासी शिटन करमाली को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ कर रही है ।