L19/DESK : शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को यानी पहले दिन रविवार 15 अक्तूबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है. ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस साल 46 मिनट ही रहेगा।
• घटस्थापना तिथि: रविवार 15 अक्टूबर 2023
• घटस्थापना मुहूर्त: प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08:47 मिनट तक
• अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:44 मिनट से दोपहर 12:30 मिनट तक
नवरात्रि पर बन रहा है ग्रहों का शुभ संयोग, इन राशियों को लाभ
मेष राशि सकारात्मक दृष्टिकोण और धज के साथ पूरे कार्य करेंगे, अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
वृष राशि आध्यात्मिकता के प्रति झुकाव बढ़ेगा. सामाजिक संबंधों में वृद्धि होगी. यह अवधि मिश्रित फलदाई रहेगी.
मिथुन राशि धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे. नकारात्मक प्रभाव कम होंगे, नौकरी में पदोन्नति होगी.
कर्क राशि सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धार्मिक कार्य में मन लगेगा, पारिवारिक जीवन सुखमय व्यक्तित्व होगी.
सिंह राशि कोशिश करने से अच्छी सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी. सामाजिक संबंध अच्छे होंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
कन्या राशि मंगली कार्यक्रम का आयोजन होगा. आय में वृद्धि किसी प्रकार की संपत्ति से लाभ व पारिवारिक सुख मिलेगा.
तुला राशि किसी पुराने तनाव से मुक्ति, सकारात्मक विचार, पारिवारिक सुख शांति, शारीरिक बाधायें दूर होगी.
वृश्चिक राशि दांपत्य जीवन में मधुरता पीछे चली आ रही समस्याओं का अंत होगा. शारीरिक मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ्य महसूस करेंगे.
धनु राशि व्यापार अनुकूल चलेगा. संतान की उन्नति से मन प्रफुल्लित रहेगा.
मकर राशि परिश्रम से आर्थिक स्थिति में सुधार, व्यापार क्षेत्र में लाभ, जीवनसाथी के सहयोग से आनंद में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि आय के नये साधन बनेंगे. धन कमाने का प्रयास सफल होगा. स्थान परिवर्तन का योग बनेगा.
मीन राशि वालों को पदोन्नति की प्रबल संभावना व आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. बिगड़े कार्यों में सुधार, नयी-नयी योजनाओं व भूमि लाभ का योग.