L19/DESK : 19 अप्रैल को दोनों पालियों में होनेवाली झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक बोर्ड की 11वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है गयी है। बोर्ड के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से यह फैसला लिया गया है। यह परीक्षा अब 20 अप्रैल को ली जायेगी।काउंसिल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा करा रहा है। जिसमें 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न करा ली गई है। वहीं 11वीं की परीक्षा अभी भी जारी है। इस बीच बोर्ड ने 19 अप्रैल को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दी गयी है।
नोटिस जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 17 अप्रैल 2023 को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बताया गया कि 19 अप्रैल को दोनों पालियों में होनेवाली 11वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। इसके साथ ही बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए नई तिथि भी जारी की। बोर्ड ने सभी स्कूलों के इस सूचना के प्रसारण का भी निर्देश दिया है, ताकि छात्रों को कोई परेशानी ना हो।