L19/KHUNTI : खूंटी स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव हुली हातू एवं गांव इर्द गिर्द करीब एक जर्जन गांव में जलसंकट को दूर करने की योजना झारखंड सरकार द्वारा बनाई गयीं है। इसके लिए गांव के समीप साइको के समीप एक बांध तैयार किया जायेगा। जिसके जरिये मुख्यतः पेयजल की सुविधा उलिहातु और अन्य गांवों के लोगों को दी जायेगी।
पेयजल विभाग, झारखंड ने इसके लिए जल संसाधन विभाग को राशि मुहैया करायी थी। इसके बाद जल संसाधन विभाग, खूंटी की ओर से इसके लिए योजना फाइनल करते हुए टेंडर जारी किया गया है। इस काम पर 10 करोड़ 98 लाख 63 हजार 300 रुपये की लागत बताई गयी है। इस काम के लिए विभागीय इंजीनियर के स्तर से ई-प्रोक्योरमेंट नोटिस भी जारी कर दिया गया है। कार्य आवंटन के बाद इसे 18 माह के बाद चयनित एजेंसी को काम पूरा करना होगा।
25 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक जारी टेंडर नोटिस के मुताबिक निर्धारित काम के लिए योग्य एजेंसी वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन तक कर सकते हैं। इसकी हार्ड कॉपी वाटर वेज डिवीजन, खूंटी ऑफिस में 16 अगस्त को जमा करेंगे। आवेदन के क्रम में सिक्योरिटी मनी के तौर पर 10 लाख 98 हजार 700 रुपये लगेंगे। टेंडर डॉक्यूमेंट के तौर पर 10 हजार रुपये का चार्ज लगेगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 9430195452 पर संपर्क किया जा सकता है।