L19 DESK: मणिकरण पावर लिमिटेड के रांची समेत देश भर के 50 ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी आयकर की टीम छापामारी कर रही है। बुधवार को मणिकरण पावर लिमिटेड के नवजीत सिंह कलशी, सुमीत सिंह कलशी और जसमित सिंह कलशी के रांची, दिल्ली के दस ठिकानों के अलावा कोलकाता, मुंबई, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलुरु, वैशाली और पटना में छापेमारी शुरू की गयी थी। पहले दिन की छापेमारी में 50 से अधिक बैंक खातों का पता चला था, जिसे सीज कर दिया गया है।
आयकर के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मणिकरण पावर लिमिटेड कंपनी नवजीत कलसी, जसमीत कलसी, सुमित कलसी, प्रवीण ली अब्राहम, अमृता कलशी, जगज्योत कौर और एमरेश खोसला से जुड़ी है। इसकी शाखाएं देश ही नहीं, विदेशों में भी हैं। इस कंपनी की ऑस्ट्रेलिया और मेडागास्कर में लिथियम की खदान भी है। गुजरात में भी इसकी कंपनी है। यह कंपनी डब्बा ट्रेडिंग का भी कारोबार करती है। आयकर विभाग दिल्ली की टीम सभी छापेमारी का नेतृत्व कर रही है. इस टीम को सभी राज्यों की आयकर विभाग की टीम सहयोग कर रही है।