L19 DESK : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निरीक्षण दल द्वारा राजभाषा संबंधी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने संस्थान में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन की समीक्षा की। उक्त दल ने संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन की सराहना की एवम और बेहतर रूप से कार्य करने हेतु सुझाव दिया। संस्थान के माननीय कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने निरीक्षण दल को संस्थान में राजभाषा हिंदी से संबंधित हो रहें सराहनीय कार्यों एवम गतिविधियों के बारे में बताया।
उन्होंने राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में नवाचार को प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया एवम विश्वविद्यालय द्वारा कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के अधिकतम प्रयोग की दिशा में निरंतर प्रयास करने की बात कही। निरीक्षण दल ने संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया एवम हिंदी को और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया। संस्थान के कुलसचिव श्री के के राव ने भी निरीक्षण दल को राजभाषा हिंदी में हो रहे कार्यों से अवगत कराया।
संस्थान के हिंदी अधिकारी श्री मधुरागी श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण दल में मंत्रालय की ओर से श्री देवेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक (राजभाषा), श्री किशोर कुमार, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी एवम श्री ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक अनुभाग अधिकारी ने निरीक्षण किया। श्री श्रीवास्तव ने निरीक्षण दल को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से संस्थान में राजभाषा संबंधी उपलब्धियों एवम राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) एवम् राजभाषा नियम 1976 के अनुपालन की जानकारी दी।
इस मौके पर श्री बी बी मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, श्री अब्दुल हलीम,उप कुलसचिव-I एवम ले. कमांडर (से. नि.) उज्ज्वल कुमार ,उपकुलसचिव-II, श्री नफीस अहमद खान, सहायक कुलसचिव एवम श्री अजय कुमार, हिंदी टंकण अधिकारी भी उपस्थित रहें।