L19 DESK : ईडी की विशेष अदालत में पैसे लेकर पीआईएल मैनेज करने के मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस केस में आरोपी अधिवक्ता राजीव कुमार और व्यवसायी अमित अग्रवाल पर आरोप गठित किया गया है। ईडी के विशेष न्यायधीश पीके शर्मा ने कोर्ट में आरोपों को पढ़ कर सुनाया। इस दौरान अधिवक्ता राजीव कुमार और व्यवसायी अमित अग्रवाल सशरीर कोर्ट में उपस्थित थे।
ईडी की विशेष अदालत में आरोप गठित होने के बाद दाखिल आरोपों से आरोपियों ने खुद को इनकार कर दिया। उन्होंने ट्रायल फेस करने की बात कही। अपराध गठित होने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई किया जाएगा। ईडी की ओर से अधिवक्ता शिव कुमार ने बहस की। वहीं अधिवक्ता राजीव कुमार का पक्ष शंभू अग्रवाल ने रखा। व्यवसायी अमित अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता विद्युत चौरसिया ने बात रखी। बता दें कि छह अप्रैल को राजीव कुमार एवं अमित अग्रवाल के दयार याचिका को ईडी अदालत ने खारिज कर दिया था। ईडी ने 13 अक्टूबर 2022 को राजीव कुमार एवं अमित अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। फिलहाल दोनों आरोपी जमानत पर हैं।
अधिवक्ता राजीव कुमार को पहले ईडी अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया था। झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद राजीव कुमार को जमानत देने का फैसला लिया। अदालत ने उन्हें एक-एक लाख के दो निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया।