L19 DESK : रांची रिम्स में 4 लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जानकारी के अनुसार रिम्स के नर्सिंग हॉस्टल में 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बीच गुमला जिले में भी कोरोना के 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। 9 कोरोना संक्रमित बिशुनपुर और 1 चैनपुर प्रखंड से है। चैनपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला गर्भवती है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में फिलहाल 2 तरीके से कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है। रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से फिलहाल ट्रूनेट जांच बंद है। गौरतलब है कि देश के तकरीबन सभी राज्यों में कोरोना के ताजा मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस बार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। चिकित्सकों की सलाह पर दवाई लेने के बाद वे ठीक हो जाते हैं।