L19 DESK: जमुई में चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ पिता की बेटे के सामने जल कर मौत हो गयी। यह घटना आज यानि 27 अप्रैल की सुबह का हैं, जब 2 ट्रको के बिच टक्कर हुई। और दोनों ट्रको में आग लग गयी। इस दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर डब्लू सिंह जिंदा जलने मौत हो गयी । और उनके बेटे सोनू कुमार की हालत गंभीर है।
जाने कैसे हुई घटना
दोनों ट्रकों की स्पीड अधिक होने के कारण दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। उस दौरान दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में घायल ड्राइवर के हेल्पर सोनू का इलाज चकाई अस्पताल में हुआ। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मारे गए ड्राइवर की पहचान खगड़िया जिले के नया गांव निवासी डब्लू सिंह और उसका बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि दोनों अपने ट्रक पर मकई लेकर झारखंड की ओर जा रहे थे। चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग के जवारा मोड़ के पास सामने दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। दूसरे ट्रक पर साबुन लदा था, जो नेपाल के काठमांडू से लेकर किशनगंज जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरे ट्रक का ड्राइवर कठबजरा निवासी अरविंद कुमार अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया।