L19/DHANBAD : फेसबुक पर एक युवती को बहलाकर विडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने के मामले में एक युवक को तारापुर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मोहनगंज निवासी एक व्यक्ति की पुत्री ने तारापुर थाना में इस मामले को दर्ज करवाया था । गिरफ्तार युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पूरा मामला
तारापुर क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की पुत्री को फेसबुक के माध्यम से सूरज प्रकाश सिंह के नाम के युवक से दोस्ती हुई। इस दोस्ती के क्रम में दोनों में खूब चैटिंग होने लगी और इस बात-चित में सूरज ने लड़की को विश्वास में लेकर कई प्रकार की जानकारी प्राप्त की । उसके बाद युवक ने युवती को बहलाकर हैकिंग का एक लिंक भेज कर ओटीपी माँगा। इसके बाद युवती द्वारा चलाए जा रहे सारे सोशल नेटवर्किंग साईट के सभी डाटा को उसने हैक कर लिया। इस बिच युवती एमटीएस की परीक्षा देने धनबाद गई थी, परीक्षा से निकलने के बाद सूरज प्राकश सिंह युवती से मिला और बहलाकर एक मॉल में ले गया। जहाँ उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा पिलायी और वह बेहोश हो गयी। इसके बाद युवती को होश आया तो वह अपने डेरा पर पायी।
सूरज ने युवती से आधार कार्ड और हस्ताक्षर माँगा । लेकिन युवती ने देने से मना कर दिया। इसके बाद सूरज ने उसे मानसिक प्रताड़ना करना शुरू कर दिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। और पांच लाख रूपये की मांग की और शादी करने का दबाव भी बनाया। युवक के नम्बर को ब्लॉक करने के बाद वह कई दुसरे नम्बरों से आपतिजनक कई फोटो और विडियो को वायरल किया। इसके बाद युवती के परिजन ने तारापुर थाना में मामला दर्ज कराया। अनुसंधान के समय में युवक को कोलकता से गिरफ्तार कर लिया गया हैं, जो धनबाद का रहने वाला हैं।