L19 Desk: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जिला स्तर के अधिकारियों ने राज्यभर की जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया गया। गलत पाए जाने पर अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पीडीएस दुकानों के लाइसेंस रद्द किया गया तथा इतना ही नहीं, सैकड़ों लाइसेंस निलंबित भी किया गया।
अधिकारियों ने जांच के दौरान मुख्य रूप से राशन कार्ड, वितरण, अनाज उठाव, कार्डधारियों की संख्या, स्टॉक, मिलान पंजी एवं आधिकारिक दस्तावेजों की बारीकी से जांच किया। जिलों से मिली सूचना के अनुसार, लोहरदगा में 63, गिरिडीह 56, पाकुड़ 66, सरायकेला-खरसावां में 39, हजारीबाग में 80, रामगढ़ में 46, देवघर में 40, बोकारो में 78, धनबाद में 62, दुमका में 166, पलामू में 117, गोड्डा में 94, साहिबगंज में 38, लातेहार में 36, सिमडेगा में 13, पश्चिमी सिंहभूम में 36, पूर्वी सिंहभूम में 55, गुमला में 53, रांची में 93, कोडरमा में 50, खूंटी में 51, चतरा में 65 जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।
अधिकतर जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न भंडारण, प्रबंधन, इन्वेंट्री प्रबंधन, आपूर्ति का समय पर वितरण, संबंधित सतर्कता समितियों से संबंधित सूचनाओं के उचित प्रदर्शन के संबंध में निर्देश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री को राज्य में संचालित 25 हजार से अधिक जन वितरण प्रणाली की दुकान के संबंध में इस बात की जानकारी मिल रही थी कि सरकार द्वारा उपावंटित राशन सामग्री की मात्रा के अनुसार लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जाता है।
साथ ही, दुकान के प्रमुख स्थान पर सूचना पट्ट पर अनुज्ञप्ति संख्या, अनुज्ञप्तिधारी का नाम एवं पता, दुकान खुलने एवं बंद होने का समय, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी की संख्या, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी के लिए राशन की मात्रा एवं दर, स्टॉक का वितरण आदि प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन कई पीडीएस दुकानदारों द्वारा नहीं किया जाता है। इसकी बात की सत्यता जांचने एवं लाभुकों को तय मात्रा में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण का आदेश दिया गया।
भिविन्न जिलों में कई लाइसेंस रद्द व निलंबित किए गए है जो निम्नलिखित है-
● हजारीबाग में 3 पीडीएस के लाइसेंस रद्द करने एवं 17 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
● लोहरदगा में 13 दुकानों का लाइसेंस रद्द करने व 19 पीडीएस दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी
● सरायकेला- खरसावां में 5 दुकानों को निलंबित व 22 दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी
● रांची में 14 दुकानों को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया
● पाकुड़ में एक दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द व नौ दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी
● रामगढ़ में 6 दुकानों को निलंबित और 14 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया
● पलामू जिले में 14 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया
● बोकारो जिले में 56 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया
● खूंटी में तीन दुकानों को निलंबित किया गया
● चतरा में 6 दुकानों को निलंबित और 37 से स्पष्टीकरण मांगा गया