L19 DESK : पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू के 9 साल बीजेपी में रहने के बाद झामुमो में वापसी की। झामुमो के साथ फिर से जुड़ने के बाद पहली बार हेमलाल मुर्मू, पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उनका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया । हेमलाल मुर्मू ने कहा कि मैं वापस आया हूं। अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के साथ मिल-बैठकर संवाद होगा और इसके बाद भविष्य की रणनीति तय होगी। भाजपा का दामन छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा की यह बात विचारधारा की है। मैं वहां फिट नहीं बैठ रहा था। झामुमो में वापसी करके अच्छा लग रहा है।
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि घर वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं बीजेपी ज्वॉइन करने के 9वें साल में घर वापस आया हूं। हमारे यहां संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था है और यहां आना-जाना लगा रहता है। यह कोई बड़ी बात नहीं है। किसी भी पार्टी में रहने के दौरान राय-मशवरा और मंथन चलता रहता है। विचारधारा के स्तर पर उतार-चढ़ाव और मंथन का दौर चलता रहता है। देखना होता है कि हम विचारधारा में कितना फिट बैठते हैं। हेमलाल मुर्मू ने कहा कि मैं बीजेपी में भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम किया है।