L19/Jamshedpur : कदमा मरीन ड्राइव बागे बस्ती के पास रविवार की रात तेज गति वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गोकुल लोहार (26 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि परिजन उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा दिया। साथ ही कदमा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई है।