L19 DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से राज्य में मॉडल स्कूलों की स्थापना कर रही है। इन सरकारी स्कूलों में लैब, लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड, स्मार्ट क्लास समेत सभी अत्याधनिक सुविधाएं मौजूद है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते दिनों राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की भी शुरुआत किया ये स्कूल अपने आप में झारखंड की शिक्षा के क्षेत्र में भव्य क्रांति को दर्शाएगी। अब हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के गरीब और मेधावी छात्रों को एक ओर बड़ी सौगात दिए है।
हेमंत सोरेन सरकार राज्य के मेधावी और गरीब छात्रों के लिए उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे नीट, आईआईटी, एनटीएससी, क्लैट आदि की मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था कराएगी। जो छात्र इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना चाहते है, वे राज्य सरकार की ओर से मुफ्त कोचिंग का लाभ ले सकते है। अभी ये तय नहीं है कि उत्कृष्ट विद्यालओं में शुरू हो रहे इस मुफ्त कोचिंग व्यवस्था का लाभ केवल संबंधित उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकित छात्र ही ले सकेंगे या उत्कृष्ट विद्यालयों के बाहर के छात्र भी इस कोचिंग का लाभ ले सकता हैजब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था कराई है।
राज्य में पहले से भी कई योजनाएं चल रही है, जिसके तहत छात्र मुफ्त कोचिंग का लाभ ले सकते है। खास कर आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ी जातियों के गरीब बच्चे इन योजनाओं का लाभ लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता भी हासिल किए है।