L19 DESK : मंगलवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई की टीम ने 6 विकेट से अपनी जीत हासिल किया। जीत के साथ ही मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस में आगे निकल गई, वहीं आरसीबी की मुश्किल बड़ गई है। मुंबई की जीत के हीरो सूर्य कुमार यादव और नेहल वधेरा बने। दोनों ने तेज गति से रन बनाकर लक्ष्य को आसान कर दिया। सूर्य कुमार यादव ने 83 रन और वधेरा ने 52 रन बनाए।
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 199 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 68 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया। वहीं, कप्तान डुप्लेसिस ने 65 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।मुंबई ने आसानी से 16.3 ओवर में ही 200 रन का लक्ष्य पूरा किया। अंत में दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बनाए कार्तिक ने 30 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने तीन विकेट लिए। कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।